Published On : Thu, Mar 8th, 2018

महिला पोलिस कर्मियों का सत्कार


नागपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय युवक कांग्रेस सचिव बंटी बाबा शेळके इनके मार्गदर्शन में दक्षिण नागपुर युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष शाहबाज़ खान चिश्ती तथा उनके साथियों द्वारा सहायुक्त रविन्द्र कापगते, सक्करदरा पोलिस स्टेशन पोलिस निरीक्षक पवार साहब की प्रमुख उपस्तिथि में पोलिस उपनिरीक्षक भोसले मैडम तथा सक्करदरा पोलिस स्टेशन में सदैव नागरिको की रक्षा में कार्यरत महिला पोलिस कर्मियों का सत्कार पुष्पगुच्छ देकर किया गया इस अवसर पर बब्बू अली, हमिद खान, शेख अकबर, शेख एजाज़, यूसुफ अली, मुशीर खान, डॉ. सज्जाद अली, गुड्डू भाई, इरफान खान, बशर खान मौजूद थे।

Advertisement