Published On : Wed, Jul 23rd, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

सनसनीखेज हत्या!! नागपुर में दिनदहाड़े महिला की गला रेतकर हत्या

इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल
Advertisement

सनसनीखेज हत्या!
नागपुर में दिनदहाड़े महिला की गला काटकर निर्मम हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

नागपुर टुडे – नागपुर शहर एक बार फिर खौफ और सनसनी के साये में आ गया है। बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात में अज्ञात हमलावरों ने एक 50 वर्षीय महिला की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। यह खौफनाक घटना सीताबर्डी थाना क्षेत्र के जवाहरलाल नगर स्कूल के समीप इंदिरा कॉन्वेंट के पास घटी।

Gold Rate
16 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,22,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,91,300/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मृतका की पहचान माया बाई मदन पेसरकर (उम्र 50) के रूप में हुई है। वह उसी परिसर की निवासी बताई जा रही हैं। दिनदहाड़े घटी इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। आसपास के लोग स्तब्ध हैं और महिला की हत्या को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

हत्या की शैली:
माया बाई का गला धारदार हथियार से बेरहमी से काटा गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात इतनी निर्मम थी कि शव देखकर राहगीरों के रौंगटे खड़े हो गए।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई:
घटना की सूचना मिलते ही सीताबर्डी थाने की टीम, क्राइम ब्रांच का दस्ता और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल माया भाई का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

रहस्य बनी हत्या की वजह:
हत्या की असली वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। न ही कोई संदिग्ध अब तक पुलिस की पकड़ में आया है। माया भाई की किसी से रंजिश थी या यह कोई योजनाबद्ध हत्या — इस पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

स्थानीयों में दहशत:
इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय नागरिकों में भय व्याप्त है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए।

जांच जारी:
सीताबर्डी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें अब हर एंगल से जांच कर रही हैं — पारिवारिक विवाद, संपत्ति का मामला, या फिर कोई पुरानी दुश्मनी। हत्या के पीछे के मकसद की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

नागपुर टुडे आपसे अपील करता है कि यदि आपके पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। एक निर्दोष महिला की हत्या के पीछे छिपे चेहरों को उजागर करना समाज की जिम्मेदारी है।

जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, हम आपको ताज़ा अपडेट देते रहेंगे

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement