Published On : Fri, May 19th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

विद्यार्थियों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाएगा समान संधी केंद्र: डॉ. प्रशांत नारनवरे

शासन आपल्या दारी अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
Advertisement

नागपुर: समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जरूरतमंद विद्यार्थियों तक पहुंचाने की आवश्यकता है। समाज कल्याण आयुक्त डॉ. प्रशांत नारनवरे ने कहा कि छात्रों को इन योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए समान संधी केंद्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

भारत रत्न डॉ. बाबासाहब अंबेडकर स्वाधार योजना एवं समान संधी केंद्र के विषय पर ‘शासन आपल्या दारी’ अभियान के तहत डॉ. बाबासाहब अंबेडकर सभागार, दीक्षाभूमि में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त ने मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड, सहायक आयुक्त सुकेशिनी तेलगोटे सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, छात्र, प्राध्यापक मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यशाला को छात्रों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली।

Gold Rate
27 June 2025
Gold 24 KT 96,400 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver/Kg 1,07,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

समान संधी केंद्र के माध्यम से छात्रों को आगे की शिक्षा, रोजगार, उद्यमिता या पेशेवर मार्गदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। सरकार द्वारा छात्रों के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की जाती हैं। हालांकि, छात्रों को इन योजनाओं की जानकारी नहीं है। इसमें छात्रावास आवास, छात्रवृत्ति जैसी योजनाएं शामिल हैं। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से प्रतिवर्ष लगभग पांच लाख विद्यार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है। हालांकि, कुछ छात्र अभी भी जानकारी के अभाव में योजनाओं से वंचित हैं। इन योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए कॉलेज स्तर पर एक समान संधी केंद्र मददगार साबित होगा। नारणवरे ने कहा कि प्रत्येक कॉलेज स्तर पर इस केंद्र की आवश्यकता है।

हमारा देश सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश है। यही युवा देश का भविष्य है। इसलिए जरूरी है कि योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाकर उन्हें सशक्त बनाया जाए।
आज के प्रतिस्पर्धी युग को ध्यान में रखते हुए छात्रों को विभिन्न कौशल हासिल करने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों से समय की आवश्यकता को समझते हुए विविध प्रकार के कौशल हासिल करने की भी अपील की।

क्षेत्रीय उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड़ ने परिचयात्मक भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन विशाल लोंधे ने किया अंजलि चिवांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Advertisement
Advertisement