Advertisement
चिमूर। एक दम्पति में विवाद होने के पश्चात पत्नी ने पति के शरीर पर गरम तेल उंडेल दी. इससे वह गंभीर जख्मी हो गया. पुलिस ने पत्नी पर मामला दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निकटस्थ वडाला (पैकू) स्थित साईराम नगर में रहनेवाले मारोती काशीनाथ दडमल (38) की पत्नी के साथ 24 नवम्बर को सुबह साढ़े सात बजे विवाद हुआ. उसके बाद जब मारोती स्नान कर रहा था उस वक्त पत्नी ने उस पर गरम तेल उंडेल दी. इस घटना में पति गंभीर जख्मी हो गया. जिसे चंद्रपुर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की तहकीकात थानेदार बहादुरे के मार्गदर्शन में एपीआईपीडब्ल्यू ठाकरे कर रहे हैं.