Published On : Mon, Sep 28th, 2020

जीविका बचाओ अभियान को व्यापक सफलता – निम्बालकर

नागपुर – अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के द्वारा असंगठित कामगार जीविका बचाओ अभियान दिनांक १५ आगस्ट 2020 से राष्ट्रीय स्तरापर प्रारम्भ हुआ है ये जानकारी संगठन के राष्ट्रीय समन्वयक श्री राजेश निम्बालकर इन्होंने दी है।

अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरबिंद सिंग इनके मार्गदर्शनमें कार्यान्वित अभियान अंतर्गत समूचे देशसे २० लाख पोस्ट कार्ड प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इनको निवेदित किए गए है।

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस ये कांग्रेस पार्टी का असंगठित कामगारोका एक विभाग है और इसका राष्ट्रीय कार्यालय हे २४ अकबर रोड अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी नवी दिल्ली यही है । इस अभियान अंतर्गत चार माँगो का पोस्ट कार्ड मान प्रधानमंत्री इनको निवेदित किए गये ।

१ -असंगठित कामगार इनकी जीविका बचाओ.
२ -असंगठित कामगार इनका राष्ट्रीय स्तरपर पंजीकरण अनिवार्य करो।
३ -असंगठित कामगार इनके हेतु कार्यान्वित सभी कल्याणकारी योजनाओकी रोख धनराशि बैंक खाते मध्ये जमा करो ।
४ -सर्व असंगठित कामगार इनको राशन की पूर्ति करो।

या अभियान अंतर्गत आज नागपुर में भी सुद्धा राजेश निम्बालकर इनके नेतृत्व में दो सौ, फ़्रूट विक्रेते इनके द्वारा पोस्ट कार्ड मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनको भेजे गए ।

देश में असंगठित कामगार ३२ करोड़ से ज़्यादा है तथा देश की कुल श्रम शक्ती का ९२% हिस्सा असंगठित कामगारों का है । असंगठित कामगारों की राष्ट्र की आय में भी बड़ी भूमिका है ।

Advertisement
Advertisement