Published On : Tue, Oct 6th, 2020

मनपा में कब लागू होंगा CSR

Advertisement

क्या वर्ष 2020-21 के बजट में इसका लाभ ठेकेदारों को मिलेंगा

नागपुर – राज्य भर में सिविल निर्माणकार्यो के लिए राज्य सरकार की संबंधित लोककर्म विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष CSR जारी करती हैं।जिसके बाद नागपुर विभाग के लिए लोककर्म विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय मार्फत CSR जारी करते हैं।जो सभी विभाग को लागू करना अनिवार्य होता हैं, यह और बात हैं कि इसे लागू करने में कई विभाग आनाकानी करती या फिर अपने मनमर्जी से देर-सबेर करती।

इन दिनों मनपा में वर्ष 2020-21 का बजट पेश करने की तैयारी शुरू हैं क्योंकि चालू आर्थिक वर्ष का नया CSR जारी हो चुका हैं, इसके हिसाब से मनपा का बजट निर्माण होना चाहिए,ऐसी आशा मनपा के तमाम ठेकेदार सह ठेकेदार कंपनियों को हैं।

Final Copy of SSR 2020-21

वर्तमान मनपा बजट में पिछले आर्थिक वर्ष के कामों को करने का प्रावधान किया गया तो प्रस्तावित काम पूर्ण नहीं होंगा, या तो तय काम कम होंगे या फिर काम की गुणवत्ता पर असर होंगा। इसलिए मनपा बजट में नए CSR के हिसाब से निधि का प्रावधान समय की मांग हैं।