Advertisement
नागपुर: शनिवार दोपहर जीएसटी भवन के तीसरे मंजिल में सांप के घुसने की खबर से खलबली मच गई। कार्यालय के तीसरे फ्लोर के एक कार्यालय में खिड़की के सहारे एक सांप को कार्यालय में प्रश करता देख कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। शोरगुल से सांप डर कर ऑफिस में रखे प्रिंटर मशीन के नीचे जा घुसा। इसके बाद डरे समहमें कर्मचारियों ने जैसे तैसे सर्पमित्र से संपर्क साधा। जिसके बाद सर्पमित्र कुणाल जर्विया को सूचना दी गई। कुणाल ने कार्यालय से सांप को पकड़कर उसे वन विभाग के ट्रांजिट ट्रेटमेंट सेंटर के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि पंचनामें के बाद उसे छोड़ भी दिया गया।
Advertisement