Published On : Wed, May 4th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

जब अजित पवार ने नासुप्र अधिकारियों को लगाई फटकार

Advertisement

– कहा निधि उपलब्ध होने के बाद काम नहीं हो रहा तो यह जिम्मेदारी राज्य लोककर्म विभाग को सौंप दी जाएगी

नागपुर- पांच साल पहले नागपुर सुधार प्रन्यास (एनआईटी) को अत्याधुनिक पुलिस थाना और पुलिसकर्मियों के लिए घर बनाने के लिए 144 करोड़ रुपये दिए गए थे. पुलिस भवन दो साल में बनकर तैयार होना था। हालांकि पांच साल बाद भी भवन का निर्माण अभी अधूरा है इसलिए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पिछले दिनों भवन के उद्धघाटन के दौरान नासुप्र अधिकारियों को फटकार लगाई।

Gold Rate
26 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,37,900/-
Gold 22 KT ₹ 1,28,200/-
Silver/Kg ₹ 2,28,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अजित पवार ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि आप काम नहीं करना चाहते हैं,तो हमारे पास एक और विकल्प उपलब्ध है.

इस दौरान वहीं अपने भाषण में उन्होंने नागपुर रिफॉर्म्स नासुप्र की जमकर खिंचाई की. प्रन्यास को 348 थानों की हाउसकीपिंग का काम सौंपा गया है। लकड़ागंज में पांच एकड़ भूमि पर घरकूल योजना लागू की जा रही है। 12 मंजिला हाईटेक बिल्डिंग में अत्याधुनिक थाना होगा। कुल लागत 144 करोड़ रुपये है। यह परियोजना दिसंबर 2017 में पूरी हुई थी। प्रणय दो साल में निर्माण पूरा करना चाहता था। अब 2022 आ गया है।

पवार ने आगे कहा था कि हम समय पर निधि उपलब्ध करवाते हैं, इसलिए आपसे समय पर निर्माण पूरा करने की अपेक्षा की जाती है। निधि उपलब्ध होने पर काम में देरी बर्दास्त नहीं की जाएगी,ऐसे में हमारे पास एक लोक निर्माण विभाग है, साथ ही एक आवास विभाग भी है। उपमुख्यमंत्री पवार ने नासुप्र के अधिकारियों को अप्रत्यक्ष चेतावनी भी दी कि समय पर काम पूरा नहीं होने पर दूसरा विकल्प उपलब्ध है

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement