Published On : Fri, May 17th, 2019

क्या वाकई पीने का पानी घर में लगी हुई टंकी से आता है? सुनीये सचिन द्रवेकर की जुबानी

नागपुर: पानी कहा से आता है. अगर किसी से भी यह सवाल पूछेंगे तो वो यही कहेगा कि नल से या फिर उसके घर में लगी हुई पानी की टंकी से. लेकिन नल तक पहुंचने में उस पानी पर कितनी प्रक्रिया होती है और उसके बाद वह पानी नल में पहुँचता है.

यह जानने और समझने का प्रयास ‘नागपुर टुडे ‘ की टीम ने किया. नागपुर शहर में पानी सप्लाई करनेवाली कंपनी ‘ ऑरेंज सिटी वाटर वर्क्स लिमिटेड ‘ ओसीडब्ल्यू के जनसम्पर्क अधिकारी सचिन द्रवेकर ने गोरेवाड़ा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में हमसे चर्चा की.

Advertisement

उन्होंने बताया कि तोतलाडोह से पानी आता है और नवेगांव खैरी के बफर डैम में जमा होता है. पाइपलाइन के माध्यम से उस पानी को यहां के प्रेशर टैंक में लाया जाता है. उसके बाद पानी गोरेवाड़ा के ट्रीटमेंट प्लांट में आता है. इस दौरान उन्होंने पिने के पानी का सदुपयोग के बारे में भी जानकारी दी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement