Published On : Fri, Aug 1st, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

नागपुर से होते हुए नई साप्ताहिक ट्रेन पुणे के लिए

रेल मंत्री 3 अगस्त को रीवा से करेंगे उद्घाटन
Advertisement

नागपुर:  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 3 अगस्त को रीवा से पुणे के लिए एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। यह ट्रेन महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों को जोड़ते हुए तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी।

नई ट्रेन का मार्ग और लाभ:
यह एक्सप्रेस ट्रेन पुणे, दौंड, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, वर्धा, नागपुर, गोंदिया (महाराष्ट्र) और बालाघाट, नैनीपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, रीवा (मध्य प्रदेश) से होकर गुजरेगी।
यह ट्रेन आरक्षित और अनारक्षित दोनों वर्गों के यात्रियों की आवश्यकताओं को पूरा करेगी, विशेषकर नौकरीपेशा और छात्र वर्ग के लिए यह एक बड़ी सुविधा होगी।

Gold Rate
02 Aug 2025
Gold 24 KT 99,800 /-
Gold 22 KT 92,800/-
Silver/Kg ₹ - ₹- ₹1,11,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

ट्रेन समय-सारणी:

  • 20151 पुणे-रीवा एक्सप्रेस: हर गुरुवार दोपहर 3:15 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे रीवा पहुंचेगी।
  • 20152 रीवा-पुणे एक्सप्रेस: हर बुधवार सुबह 6:45 बजे रीवा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:45 बजे पुणे पहुंचेगी।

प्रमुख ठहराव:
दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, बालाघाट, नैनीपुर, जबलपुर, कटनी, सतना।

कोच संरचना:

  • 2 सेकंड एसी
  • 3 थर्ड एसी
  • 3 थर्ड एसी इकॉनॉमी
  • 6 स्लीपर क्लास
  • 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी
  • 1 सेकंड सीटिंग गार्ड ब्रेक वैन
  • 1 जनरेटर वैन

यह नई सेवा यात्रियों को समय पर, आरामदायक और किफायती यात्रा का अनुभव देगी।

Advertisement
Advertisement