Published On : Fri, Oct 4th, 2019

नामांकन के बाद बोले फडणवीस, विधानसभा चुनाव में हासिल करेंगे बड़ी जीत

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी समर का आगाज हो चुका है। 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अब केवल 2 हफ्ते का वक्त शेष है। ऐसे में राज्य में आज विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के बाद बोले देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम बड़ी जीत हासिल करेंगे।

बता दें कि देवेंद्र फडणवीस नागपुर की साउथ वेस्ट सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं और एक बार फिर सत्ता में वापसी की कोशिश में हैं। नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देवेंद्र फडणवीस के साथ रहे और दोनों से एक रोड शो भी किया। आज शाम छह बजे बीजेपी शिवसेना की साझ प्रेस कांफ्रेस भी होनी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement