सवांदाता (कमल यादव)
कन्हान (नागपुर)। वेकोली कंठी उपक्षेत्र, नागपुर क्षेत्र की ओर से वार्षिक अंतर उपक्षेत्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. न्यु टेकड़ी टाऊनशीप वॉलीबाल ग्राउंड कंठी उपक्षेत्र में आज सुबह मा. देवेन्द्र प्रसाद, उपमहाप्रबंधक, उपक्षेत्रीयप्रबंधक के हाथों प्रतियोगिता का उद्द्घाटन समारोह किया गया. इस प्रतियोगिता में नागपुर क्षेत्र की चार टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम टूर्नामेंट मैच में सिलेवाड़ा व गोडेगांव टिम का मैच प्रारंभ हुआ लेकिन खेलते-खेलते गोड़ेगांव टिम के बैधनाथ शाही का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोडेगांव के बैधनाथ शाही गोड़ेगांव खदान में मुंसी (ट्रिपमेन) के पद पर कार्यरत थे. बैधनाथ शाही की खेल के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो होने से प्रतियोगिता रद्द कर दी गई. इस दौरान क्षेत्र के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जिनमें एरिया पर्सनल वि.के. सिंह, लेबर अधीक्षक रत्नेश्वर मालिक, एरिया मैनेजर प्रसाद, संयुक्त समन्वयक समिती के पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैधनाथ शाही का आज शाम अंतिम संस्कार किया गया.

Representational pic
