Published On : Thu, Aug 3rd, 2017

वेकोलि प्रबंधन ने खिलाडियों से संवाद किया

Advertisement


नागपुर: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( वेकोलि ) प्रबन्धन ने खेल-कूद का स्तर बढ़ाने की दृष्टि से कम्पनी के खिलाडियों से आज संवाद साधा. मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजीव रंजन मिश्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एवं निदेशक (कार्मिक/औ.सं.) कोल इंडिया लिमिटेड तथा डॉ. संजय कुमार, निदेशक (कार्मिक) वेकोलि प्रमुखता से उपस्थित थे.

राजीव रंजन मिश्र ने मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों से आये खिलाडियों से अपील की कि वे खेल की मूल भावना को ध्यान में रख कर अपनी गतिविधियों को बढ़ाएं. इस हेतु उन्होंने कम्पनी स्तर पर स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड और क्षेत्रीय स्तर पर स्पोर्ट्स सेल के लिए 10 अगस्त तक नाम भेजने का आह्वान किया. सी एम डी ने मौके पर विजय मुनीश्वर को स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड का सचिव मनोनीत किया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के सुझावों के अनुसार ही कम्पनी में खेल- कूद की गतिविधियाँ बढ़ाई जायेंगी.

डॉ संजय कुमार ने कहा कि खिलाडियों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रबन्धन सदैव तत्पर है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ खिलाड़ियों को कोच और रेफरी के रूप में तैयार किया जाये.

ए के सिंह, विभागाध्यक्ष (कल्याण/सीएस आर) ने स्वागत सम्बोधन किया. कई खिलाडियों ने अपने सुझाव रखे.