Published On : Thu, Aug 3rd, 2017

साइंस एक्सप्रेस 16,397 लोगों ने देखी

Advertisement


नागपुर:
विद्यार्थियों एवं नागरिकों को वातावरण से सम्बंधित विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से ‘साइंस एक्सप्रेस क्लाइमेट एक्शन’ विशेष ट्रेन नागपुर स्टेशन पर है. इस ट्रेन प्रदर्शनी का आज गुरुवार को आखरी दिन है. इन चार दिनों में ट्रेन को 95 स्कूल के 519 टीचर्स के साथ 7564 विद्यार्थी एवं 5036 नागरिकों समेत कुल 16,397 दर्शकों ने भेंट दी है. नागपुर के बाद यह ट्रेन आमला जाएगी.

इस अत्याधुनिक प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन एवं उनसे जुड़े विषयों पर लोगों में व्यापक जागरुकता पैदा करना है. यह प्रदर्शनी एक विस्तृत शृंखला के आंगतुकों के लिए बनाई गई है. जिसमें स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र और शिक्षक शामिल हैं. इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को यह बताने का प्रयास किया गया है कि जलवायु परिवर्तन की समस्या को किस प्रकार से अल्पीकरण एवं अनुकूलन द्वारा रोका जा सकता है.