Published On : Wed, Feb 4th, 2015

मोर्शी : पाईप लाइन फूटने से गांव में घूसा पानी

Advertisement


पिंपलखुटा की घटना

water in the villege morshi
मोर्शी (अमरावती)। मोर्शी के करीब पिंपलखुटा (बडा) ग्राम में बुधवार की दोपहर सोफिया प्रकल्प की पाइप लाइन फुटने से गांव में चारो ओर पानी घूस गया. सोफिया में जिस पाइप लाइन से जलापूर्ति होती है, बुधवार की दोपहर 3.30 बजे अचानक पिपलखुटा में यह पाईप लाइन फुट गई.  पाइप लाइन का पानी गांव में चारों ओर फैल जाने से लोगों में हाहाकार मच गया. यहां जिप स्कूल के परिसर में पानी ही पानी भर गया. वहीं गजानन मंदिर भी पानी की चपेट में आ गया. सडक़ खराब होने के साथ ही लढ्ढा व उमेश भुजाडे के खेत में पानी घुस जाने से गेंहु की फसल बरबार्द हो गई. गांव के नालों व नालियों में बाढ सी आ गई थी. सूचना पर तहसीलदार मालवी पिंपलखुटा पहुंचे. वहीं सोफिया के नरेद्र गावंडे भी घटनास्थल पहुंचे. जिन्होंने पाइन लाइन मरम्मत के काम में कर्मियों को लगाया. इस पानी से गांव में बडे पैमाने में नुकसान हुआ है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
10 May 2025
Gold 24 KT 94,700/-
Gold 22 KT 88,100/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above