Published On : Sat, May 4th, 2019

गर्मी में शहर के नदी-नालों की सफाई का कल से शुरू होगा अभियान

Advertisement

संगम चाल, सहकार व नारा घाट के समीप अभियान का होगा उद्धघाटन

नागपुर: शहर के नंदी नालों को बारिश से पहले साफ करने का अभियान रविवार सुबह से शुरू होगा. मनपा के अधीन सर्वप्रथम पोहरा नदी, नाग नदी की सफाई संगम चाल और पीली नदी सफाई अभियान नारा घाट पर सुबह साढ़े 8 बजे किया जाएगा.

इस अवसर पर महापौर,अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी,अतिरिक्त आयुक्त रविन्द्र ठाकरे, अतिरिक्त आयुक्त अज़ीज़ शेख,अतिरिक्त उपायुक्त राजेश मोहिते,मुख्य अभियंता मनोज तालेवार, डॉ. प्रदीप दासरवार, डॉक्टर सुनील काम्बले, सहायक आयुक्त महेश धामेचा, सहायक आयुक्त विजय हुमने विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी विशेष है. यह अभियान पूरे 1 माह चलेगा. अभियान के लिए लगने वाली मशीनें मददगार कंपनियों से मंगवाई गई हैं जिसमें सम्पूर्ण ईंधन मनपा द्वारा उपलब्ध किया जाएगा.

अब तक देखा गया हैं कि मनपा प्रशासन अभियान के लिए लंबी चौड़ी टीम तैयार करती है लेकिन हकीकत में दूसरे तीसरे दिन से जोन स्वास्थ्य अधिकारी के ऊपर के सभी अधिकारी अभियान से कन्नी काट लेते हैं. इस वजह से नदी की साफ सफाई तरीके से नहीं होने के कारण बरसात में जगह जगह पानी जमा होने से शहर में समस्याएं बढ़ जाती है.