Published On : Sat, May 4th, 2019

अवैध उत्खनन करनेवालों पर प्रशासन की कार्रवाई: नियम तोड़नेवाले ट्रकों से वसूला 10.71लाख का जुर्माना

Advertisement

कार्रवाइयों के बाद भी माफ़िया के हौसले बुलंद

नागपुर: मौदा तहसील के राजस्व कार्यालय ने अप्रैल महीने के तीसरे व चौथे सप्ताह में रेती, मुरुम चोरी और लोडिंग नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्रकों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की. इसमें रु. 10.71 लाख से ज्यादा का दंड वसूला गया. इस कार्रवाई से अवैध रेती, मुरुम मैफियाओं में हडकंप मच गया है.

इसके बाद भी रेत चोरी करने वाले धड़ल्ले से रेत चोरी कर रहे हैं. बताया जाता है कि रामटेक व भंडारा से नागपुर की ओर ओवरलोड रेती, मुरुम ले जाई जाती है. इन पर मौदा राजस्व विभाग व नागपुर (ग्रा) एल.सी.बी. विभाग द्वारा नजर रखी जा रही है. मौदा राजस्व विभाग के मुखिया तहसीलदार प्रशांत सांगले के निर्देश से पटवारी रूपाली मोहतुरे ने मुरुम चोरी करने वाले ट्रक क्र. एम.एच. 40 एटी 7070, ट्रक क्र. एके 8567 (राजाभाऊ गोट्टीपाटी) व ट्रक क्र. एम.एच. 40 एके 4485 (सुरेद्र येलणे) आदि 3 ट्रक को तय मात्रा से ज्यादा मुरुम ट्रक में भरने के कारण हर ट्रक पर 21,600 रुपए की दर से दंड वसूला हे जो कि 64, 800 रुपए हुआ है. उसी तरह पिंपलगांव के तलाठी सहजे ने ट्रक क्र. एमएच 49 एटी 3966 (सुनील), ट्रक क्र. एमएच 40 बीजी 3863 द्वारा बिना रायल्टी मुरुम ले जाते हुए पकड़ा था. इन पर प्रति ट्रक ट्रक 2 लाख 39 हजार 500 रुप यानी कुल मिलाकर 4 लाख 79 हजार रुपए का दंड वूसला है. यानी सभी ट्रकों के मालिकों से कुल 10 लाख 71 हजार रुपए का दंड वसूला गया है. यह दंड सभी ट्रक मालको द्वारा भर दिया है. ग्रामवासियों ने तहसीलदार से मौदा तहसील के रेती घाटों से रेती चोरी करने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.