Published On : Sat, Feb 22nd, 2020

Video: बेटे की इच्छा थी की अंतिम यात्रा में बजाया जाए डीजे, पिता ने मृतक बेटे की ख्वाहिश की पूरी

Advertisement

नागपुर: बच्चों की इच्छा पूरी करना यह हर एक माँ-बाप चाहते है. लेकिन यही इच्छा जब अंतिम इच्छा बन जाए तो ऐसे माता पिता पर दुखो का पहाड़ टूट जाता है. लेकिन बावजूद इसके अपने बेटे की मौत के बाद उसकी अंतिम इच्छा उसके पिता ने पूरी की. यु तो आपने हमेशा डीजे की धुन पर सभी को नाचते गाते हुए देखा होगा. लेकिन एक डीजे ऐसा भी रहा जिसमें सभी शामिल होनेवाले लोग दुखी और मायूस थे. अंतिम यात्रा में डीजे बजाने की अंतिम इच्छा मृतक की थी. गोल्ड मेडल विजेता बॉक्सर प्रणव राऊत ने ख़ुदकुशी की है. 22 वर्ष के प्रणव ने अकोला के शास्त्री स्टेडियम क्रीड़ा प्रबोधिनी में फांसी लगाकर आत्महत्या की. जानकारी के अनुसार जनवरी महीने में दिल्ली में हुई राष्ट्रिय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में उसने गोल्ड मेडल जीता था. 21 तारीख को सुबह 9 बजे उसने यह कदम उठाया ऐसी जानकारी सामने आयी है.

प्रणव की अंतिम इच्छा थी की उसकी अंतिम यात्रा में डीजे बजाया जाए और इसी कारण उसकी अंतिम यात्रा में डीजे बजाया गया. उसके पिता राष्ट्रपाल राउत ने ‘ नागपुर टुडे ‘ से बातचीत के दौरान बताया की प्रणव की अंतिम इच्छा उसकी अंतिम यात्रा में डीजे बजाने की थी. इसलिए उसको अंतिम विदाई देने के दौरान उसको डीजे बजाकर श्रद्दांजलि दी गई.