Published On : Wed, Jul 15th, 2015

वर्धा : डेढ़ लाख की शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

Advertisement


वर्धा पुलिस की कार्रवाई 

Liquor Seized
वर्धा।
वर्धा पुलिस ने मारुती 800 से लायी जा रही डेढ़ लाख की अवैध शराब जब्त कर कार चालक सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई बुधवार 15 जुलाई की दोपहर 12:30 बजे की. मालगुजारीपूरा, वर्धा निवासी आसिफ शौकत अली सैय्यद (24), अजय शेषरावजी पुसदकर (46) आरोपी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि, आसिफ अपनी मारुती 800 क्र. एम.एच. 04-एन-7536 में अवैध शराब का माल भरकर ला रहा है. पुलिस ने तुरंत दोपहर 12.30 बजे नाकाबंदी करके कार को पकड़ा. कार की तलाशी लेने पर कार से विदेसी शराब की 246 निप, देशी की 96 निप ऐसा कुल मिलाकर 1,58,980 रूपये का माल जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपी आसिफ, अजय समेत साकी बार मालिक, वडगांव पर मामला दर्ज कर दिया है.

Gold Rate
24 May 2025
Gold 24 KT 96,300/-
Gold 22 KT 89,600/-
Silver/Kg 98,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक एम.डी. चाटे, सह. फौजदार अशोक वाट, उदयसिंग बारवाल, नापोशी दिवाकर परिमल, आनंद भस्मे, अमर लाखे, समीर कडवे ने की.

Advertisement
Advertisement
Advertisement