Advertisement
तलेगांव (शा.पंत) (वर्धा)। स्व. बालासाहेब ठाकरे स्मृति दिवस पर स्थानिय शिवसेना पुरस्कृत युवासेना की ओर से 26 जुलाई 2015 को स्थानिय मॉडल हायस्कूल में सामन्य ज्ञान स्पर्धा का आयोजन किया गया है. ये स्पर्धा दो विभागों में बांटी गयी है. “अ” विभाग में 9 से 12 वी. के छात्रों को प्रवेश मिलेगा. “ब” विभाग में 5 से 8 वी. के छात्रों को प्रवेश मिलेगा.
“अ” विभाग में प्रथम पुरस्कार 2100, द्वितीय 1500, और तृतीय 1100, चतुर्थ 700, पांचवा 500 रुपये रखा गया है. वही “ब” विभाग में प्रथम पुरस्कार 1100, द्वितीय 900, और तृतीय 700, चतुर्थ 500, पांचवा 300 रूपये रखा गया है. ऐसी जानकारी युवासेना शहर अध्यक्ष विपुल चौधरी ने दी है.
Representational Pic