Published On : Sat, May 30th, 2015

वर्धा : जिनिंग में लगी आग, डेढ़ करोड़ का नुकसान


कपास की 756 गांठें जलकर राख

जाम की श्रीवास जिनिंग एंड प्रेसिंग की घटना

वर्धा। जिनिंग एंड प्रेसिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस आग में कपास की 756 गांठें जलकर राख हो गईं. आग इतनी भीषण थी कि जिनिंग प्रेसिंग आग के गोले में तब्दील हो गई थी. इस घटना में डेढ. करोड. रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. यह घटना वर्धा जिले की समुद्रपुर तहसील में स्थित जाम की श्रीवास जिनिंग एंड प्रेसिंग में हुई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मई की रात श्रीवास जिनिंग एंड प्रेसिंग के गोदाम स्थित ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के चलते शॉर्टसर्किट हुआ और जिनिंग में रखी कपास की गांठों ने आग पकड़ ली. समीप के गांव के लोगों ने यह नजारा देखा और उन्होंने जिनिंग के संचालक रोहित श्रीवास को घटना की जानकारी दी. पुलिस और हिंगनघाट का दमकल विभाग भी समय पर पहुंच गया, लेकिन आग काफी फैल चुकी थी. इसलिए करीब जाकर आग बुझाना संभव नहीं था, जिससे काफी नुकसान हुआ है. आग बुझाने में शांतिलाल गांधी, मनीष गांधी, हेमंत फिटर ने काफी मदद की.

Gold Rate
28 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,21,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,46,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Fire in Bajargao paper meal  (3)

File Pic

Advertisement
Advertisement