Published On : Sat, May 30th, 2015

गड़चिरोली : अवैध शराब सहित तीन विक्रेता गिरफ्तार


शराब बंदी पथक की आरमोरी, मुरखला में कार्रवाई

liq. Sezied
गड़चिरोली। विशेष शराब बंदी पथक के अधिकारियों को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर आरमोरी और मुरखला के शराब विक्रेताओं पर छापा मारा और 32 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त कर तीन विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई गुरुवार को की गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गड़चिरोली जिला मुख्यालय समीप मुरखला निवासी नरसय्या गणवेणवार (48) के किराना दुकान पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान दुकान और घर की सख्ती से तलाशी लेने पर किराना दुकान से 11200 रुपए की अवैध शराब जब्त की लेकिन शराब विक्रेता स्वामी नरसय्या गणवेणवार वहां से फरार हो गया. लेकिन उसके घर से बालू गणगोनीवार को गिरफ्तार कर वहां से 12500 रुपए की शराब जब्त की. पुलिस ने मुख्य शराब विक्रेता नरसय्या गणवेणवार, बालू गणगोनीवार और भाग्यवान गणगोनीवार (27) के खिलाफ गड़चिरोली थाने में मामला दर्ज किया है.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दूसरी कार्रवाई पथक के अधिकारियों ने गुरुवार की रात आरमोरी मुख्यायल के फुले वार्ड पर की. यहां की शराब विक्रेती सुरेखा रामटेके (35) के घर पर छापा मारा और घर की तलाशी लेकर 9500 रुपए की अवैध शराब जब्त कर आरमोरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement