Published On : Wed, Jun 24th, 2015

वर्धा : तलेगांव में गंदगी का साम्राज्य

Advertisement


नालों में भरा लबालब पानी, खुले प्लाटों में जमा पानी 

तलेगांव (शा. पंत) (वर्धा)। बारिश की शुरुवात से ही तलेगांव के वार्ड क्र. 4, वार्ड क्र. 1 में गंदगी फ़ैल गई है. नालों में लबालब पानी भरने से चारों ओर दुर्गंध फ़ैल गई है. तलेगांव ग्रामपंचायत में 6 वार्डों का समावेश है. विगत कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे नालों में गंदगी जमा हो गई है, कई खुले प्लाटों में पानी जमा हो गया है. सुंदर और स्वछ तलेगांव का सपना ग्रामपंचायत ने मिट्टी में मिला दिया है. नियमित स्वछता न होने से नागरिकों का स्वास्थ खतरे में आ गया है. बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया, डायरिया जैसी बीमारिया अधिक होती है. गंदगी के चलते बिमारियों को आमंत्रण देने की स्थिति बनी है.

सूअरों का आतंक
ग्रामपंचायत के वार्ड में सूअरों का प्रमाण काफी बढ़ रहा है. बाजार परिसर और बस स्टैंड के पास सूअरों के बढ़ते प्रमाण से गंदगी की समस्या बढ़ रही है. बढ़ते सूअरों के आतंक के चलते नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामपंचायत प्रसासन इन समस्याओं की और ध्यान दे ऐसी नागरिकों ने मांग की है.
Rain in Bhadrawati (2)