Advertisement
नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने वर्धा से बल्लारशाह के बीच रेलवे की चौथी लाइन बिछाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में लिया गया, जिसमें इस महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना को हरी झंडी दिखाई गई।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा कि यह परियोजना रेल यातायात को सुगम बनाने और क्षेत्र में परिवहन क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। नई चौथी लाइन से माल और यात्री ट्रेनों की रफ्तार में वृद्धि होने की उम्मीद है।
इसके साथ ही कैबिनेट ने खरीफ सीजन की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में लागत से 50 प्रतिशत तक की वृद्धि करने का भी अहम फैसला लिया है, जिससे देश के करोड़ों किसानों को राहत मिलेगी।