Published On : Fri, May 15th, 2015

वर्धा : 500 रूपये की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी पकड़ाया

Advertisement

Giridhar Pachare
वर्धा। शराब का धंदा शुरू रखने के लिए शिकायतकर्ता से 500 रूपये की रिश्वत स्वीकारते हुए पुलिसकर्मी को एसीबी ने रंगेहाथ धरदबोचा. यह कार्रवाई 14 मई गुरुवार को की गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवाग्राम पुलिस थाने के पुलिस सिपाई गिरिधर पचारे ने शिकायतकर्ता की गावठी शराब पकड़ी थी. शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई नही करने के लिए गिरिधर ने 2000 रूपये की रिश्वत मांगी. 1500 रूपये पहले स्वीकार किये. लेकिन शराब का धंदा शुरू रखने के लिए 1000 रूपये प्रतिमाह और बचे 500 रूपये रिश्वत की मांग की. जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो वर्धा में दर्ज कर दी.

शिकायत के आधार पर एसीबी टीम ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 500 रूपये स्वीकार करते हुए आरोपी गिरिधर पचारे को धरदबोचा. पुलिसकर्मी के खिलाफ पो.स्टे सेवाग्राम में रिश्वत प्रतिबंधक कानून 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया. उक्त कार्रवाई पुलिस उप अधीक्षक अनिल लोखंडे, पुलिस निरीक्षक प्रदीप चौगावकर, पुलिस निरीक्षक सारिन दुर्गे, सपोउपनि प्रदीप देशमुख, पोहवा संजय खल्लारकर आदि टीम ने की.