कोई जीवित हानि नहीं
वणी (यवतमाल)। शहर से सटकर लालगुडा गांव के फोर लेन सड़क के समीप तेज गती से जा रहा ट्रक घर में घुस गया. इस घटना में 40 हजार का नुकसान हुआ है. भाग्य से इस घटना में कोई भी जिवित हानि नही हुई. यह घटना मंगलवार की दोपहर 12 बजे के करीब घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक शराब के नशे में था. जहां चालाक का ट्रक से नियंत्रण छूटकर ट्रक रास्ते से सटकर रंजना श्रीराम पथाडे के घर में घुस गया. इस घटना में घर की दीवार दिवार टूटी तथा 40 हजारा का नुकसान हुआ. वहीं भाग्य से इस घटना में किसी भी प्रकार की जीवित हानि नही हुई. पथाडे की शिकायत पर वणी पुलिस ने ट्रक क्र. ए.पी. 7401 के चालक अनिल सोनबा सोनटक्के (36), गलमगाव निवासी को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया है. आगे की जांच पुलिस कर रही है.

File Pic









