Published On : Mon, Jul 15th, 2019

वाड़ी के साईनगर में गटर के पानी से परेशान नागरिक, मनपा बरत रही लापरवाही

नागपुर: वाड़ी के पास साईनगर में पिछले एक से डेढ़ महीने से गटर का ढक्कन टुटा होने से और गटर लाइन चोक होने की वजह से गंदा पानी परिसर में फ़ैल रहा है. जिसके कारण दिनभर आस पास के घरों में बदबू, गंदगी और मच्छरों से लोग त्रस्त हो चुके है. परिसर के नागरिकों की जानकारी के अनुसार इसकी शिकायत प्रभाग के नगरसेवक से की गई थी. उन्होंने गटर साफ़ करवा दिया. लेकिन गटर की पाइपलाइन अंदर से चोक होने के कारण इसका स्थायी हल नहीं हो सका. जानकारी के अनुसार इसकी पाइपलाइन और ढक्कन बदलने की जरुरत है. लेकिन मनपा प्रशासन इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है. मॉनसून शुरू होने की वजह से इस गंदगी के कारण नागरिकों में बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.

नागरिकों ने बताया कि धरमपेठ झोन के अधिकारी भी यह देखने आए थे. लेकिन उनकी ओर से भी कुछ नहीं किया जा रहा है. शहर में कई जगहों पर नालियां साफ़ नहीं की गई है. जिसके कारन बारिश का पानी सीधे नागरिकों के घरों में जाने का खतरा भी बढ़ गया है.

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement