Published On : Tue, Feb 21st, 2017

साढ़े तीन बजे तक 40 प्रतिशत मतदान

Advertisement


नागपुर:
नागपुर महानगर पालिका के लिए हो रहे चुनाव में दोपहर के बाद मतदाताओं ने कुछ रुचि दिखानी शुरु कर दी है और दोपहर बाद साढ़े तीन बजते-बजते मतदान का प्रतिशत 40 तक पहुँच गया। सुबह 11.30 बजे तक महज 16 फीसदी मतदान होने से सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के चेहरे पर परेशानी की लकीरें बनने लगी थी। दोपहर 12.30 बजे के बाद विविध मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ी और मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। डेढ़ बजे लगभग 30 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार के प्रयोग किए और साढ़े तीन बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

हालाँकि मतदान का प्रतिशत प्रति घंटे पांच प्रतिशत की औसत से ही बढ़ रहा है, इसलिए अभी यह कह पाना मुश्किल है कि इस बार मतदान का प्रतिशत 2012 के मुकाबले बढ़ पाएगा या नहीं। मतदान करने का समय 5.30 बजे तक है। मतदान केंद्र परिसर में जो भी मतदाता साढ़े पांच बजे तक दाखिल हो जाएगा, उसे मतदान का अधिकार मिल जाएगा। लेकिन समय चूकने वाले के पास हाथ मलने के अलावा और कोई चारा नहीं रह जाएगा।