Published On : Mon, Nov 24th, 2014

मूल : स्वच्छ भारत के अंतर्गत निर्माण किया वनराई बांध


मूल (चंद्रपुर)।
भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान अंतर्गत पंचायत समिती मूल की ओर से राजोरी में महात्मा गांधी महाविद्यालय, राजोरी के विद्यार्थी और प्राध्यापक, ग्रामपंचायत के पदाधिकारी के सहभाग से वनराई बांध का निर्माण करके पानी बचाव का उद्देश्य साकार किया. साथ ही ग्राम स्वच्छता अभियान अंतर्गत स्वच्छता की गयी.

वनराई बांध निर्माण के लिए राजोरी में महात्मा गांधी महाविद्यालय के असंख्य विद्यार्थी, पंचायत समिती के उपसभापती गजानन वलकेवार, सरपंच सुरेखाताई शेंडे, संवर्ग विकास अधिकारी भाऊराव मापारी, प्रभारी देवेंद्र मुंगमोड़े, विस्तार अधिकारी परसावार, उपसरपंच प्रमोद चिंतावार, कैलाश तितरमारे के साथ गांववासी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

wanrai dam

File Pic

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
24 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,23,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,51,600/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above