Published On : Mon, Nov 6th, 2017

ओचरी चमू द्वारा विष्णु मनोहर का सत्कार

Advertisement


नागपुर: इस वर्ष के विश्व आहार दिवस की केंद्रीय अवधारणा ” स्थानांतरगमन का भविष्य बदले. खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण विकास में निवेश करें”यह है.

इस बीच प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने “वर्ल्ड फूड इंडिया फेस्टिवल २०१७ ” में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया. तथा विष्णु मनोहर ने विश्व आहार दिवसपर खिचड़ी को राष्ट्रीय भोजन घोषित करने के लिए प्रोत्साहन हेतु ५०० किलोग्राम खिचड़ी बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया.

उदयभास्कर नायर, चेअरमन नायरसन्स ग्रुप, ने विष्णुजीकी रसोई में जाकर विष्णु मनोहर का सत्कार किया. इस समय डॉ. अनूप मरार मुख्य रूप से उपस्थित थे. विष्णु मनोहर हमेशा अच्छे उपक्रम के माध्यम से शहर की प्रतिष्ठा बढ़ाने का प्रयास करते हैं. इस समय खिचडी का आहार में महत्व विस्तारित करते हुए मनोहर ने, नायर और डॉ. मरार को धन्यवाद दिया.