Published On : Thu, Jun 6th, 2019

पानी की बर्बादी के चलते कटा विराट कोहली का चालान

Advertisement

गुड़गांव नगर निगम ने पानी की बर्बादी के चलते भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का चालान किया है। उनके डीएलएफ फेस-1 स्थित घर के बाहर पाइप से गाड़ी धोने और पानी व्यर्थ बहाने को लेकर घरेलू सहायक दीपक को चालान थमाकर जुर्माना वसूला गया है।

चालान बुधवार को विराट कोहली के पते सी-1/10 पर दीपक के नाम से किया गया। मौके पर ही जुर्माना वसूला गया, जो 500 रुपये था। गौरतलब है कि विराट कोहली इस इग्लैंड में वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

पड़ोसियों ने बताया कि विराट कोहली के घर में आधा दर्जन से अधिक कारें खड़ी रहती हैं, जिसमें दो एसयूवी भी हैं। इन गाड़ियों को रोजाना पाइप से धोया जाता है, जिससे रोजाना सैकड़ों लीटर से अधिक पानी की बर्बादी होती थी। उन्होंने कई बार ऐसा करने से मना भी किया, लेकिन उनके घरेलू सहायक व कार चालकों पर कोई असर नहीं पड़ा, जबकि अमूमन कोई भी गाड़ी 1 बाल्टी पानी मे अच्छे से धुल जाती है। शिकायत पर नगर निगम के जेई अमन फोगाट ने बताया कि पानी की बर्बादी पर करीब 10 अन्य लोगों को भी चालान थमाया गया है।