Published On : Tue, Dec 25th, 2018

महावीर ग्राउंड में विराट भक्ति सत्संग आज से

Advertisement

आचार्य सुधांशुजी महाराज करेंगे विवेचन

नागपुर: विश्व जागृति मिशन के संस्थापक आचार्यश्री सुधांशु महाराज के सानिध्य में पांच दिवसीय विराट भक्ति सत्संग का भव्य आयोजन आज बुधवार 26 दिसंबर से किया जा रहा है। यह आयोजन 30 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस वर्ष सत्संग प्रवचन का कार्यक्रम महावीर मैदान, गणेश नगर, ग्रेट नाग रोड में किया जा रहा है। सत्संग के मुख्य यजमान दिलीप मुरारका परिवार हैं। विराट भक्ति सत्संग व प्रवचनों का आरंभ 26 दिसंबर को शाम 4 से 6.30 बजे होगा। पश्चात 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सुबह 9 बजे से 11.30 व शाम को 4 से 6.30 तक होगा। 30 दिसंबर को दीक्षा समारोह का आयोजन सुबह 11.30 बजे से किया गया है।

Gold Rate
06 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,28,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,19,300 /-
Silver/Kg ₹ 1,80,200/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पत्र परिषद में महामत्री दिलीप मुरारका ने बताया कि प्रवचनों हेतु आचार्यश्री का आगमन बुधवार, 26 दिसंबर को दोपहर 12.20 बजे दिल्ली से विमान द्वारा हो रहा है। विमानतल पर मिशन के पदाधिकारियों, शहर के प्रमुख व्यक्तियों तथा उनके शिष्यों द्वारा आचार्यश्री का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद आचार्यश्री बाइक और कारों की स्वागत यात्रा के साथ छत्रपति चैक, खामला, बजाजनगर चैक होते हुए दिलीप मुरारका के निवास ‘संत निवास‘ वोक्हार्ट अस्पताल के सामने, अंबाझरी रोड, शंकरनगर के लिए रवाना होंगे। भक्ति सत्संग हेतु नागपुर के बाहर अन्य शहर-गावों से आने वाले भक्तों के लिए रुकने की व्यवस्था श्री अग्रसेन भवन, गांधीबाग में की गई है।

आचार्यश्री के सत्संग हेतु ‘आनंदधाम’ में व्यासपीठ को एक आध्यात्मिक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। यह कार्य शरद इंगोले और सुनील कोकाटे के मार्गदर्शन में पूर्ण हो चुका है। व्यासपीठ के सामने लगभग एक लाख वर्गफुट के मंडपगृह का निर्माण किया जा रहा है। धर्मानुयायियों के लिए आध्यात्मिक पूजन सामग्री, महाराजश्री की पुस्तकें, भजनों की सीडी एवं खानपान आदि के स्टाल सत्संग मैदान में उपलब्ध रहेंगे। सभी गुरुभक्तों के लिए वाहन पार्किंग की सुविधा महावीर मैदान के बाजू वाले मैदान में ही की गई है।

सफलतार्थ संस्था के प्रधान द्वारकाप्रसाद कांकाणी, आचार्य शिवदत्त मिश्र, उपाध्यक्ष गोविंदलाल सारडा, गोपाल गोयल, अशोक गोयल, महामंत्री दिलीप मुरारका, दामोदर सारडा, श्रीकांत जैस्वाल, अजीत सारडा, सहमहामंत्री धनराज जैन, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष विजयकुमार जैस्वाल, संयोजक नरेश रावल, जीवन संचेतना अधिकारी रमेश सरोदे, सुरक्षा अधिकारी श्री राजुरकर एवं हरिभाऊ डहाके, आश्रम निर्माण योजना के खेमचंद एस. मेहरकुरे, विट्ठल मेहर, जनसंपर्क अधिकारी देवीदास देशमाने, पद्माकर देशपांडे, अनिल वाजे, अनिल वेद, श्री देशमुख, रविशंकर मिश्रा, श्री रायचैधरी, श्री टेकडीवाल, हेमंत चांडक, लक्ष्मण मंगलानी, श्री थावरानी, आत्माराम मोतीयानी, अशोक जैन, डाॅ. शंकरसिंह परिहार, जयेश मांडले, राजकुमार जैस, मनोहर मालोदे, सुनील वोरा, श्री दिनेश, सचिन कुलश्रेष्ठ, दामोदर राऊत, विश्वनाथ तुपकर, श्री पिंजरकर, श्री गिरड, श्री देशमुख, श्री कांबले, रमेश नायडू, अनिल धुरिया, श्री रामरखयानी, शरदराव वीरखरे, वीरेंद्र बंसल, श्री खंडेलवाल, एस.एम. चैहान, अश्विन निमजे, श्री शाहू, गणपतराव नरडेवार, महिला समिति की महामंत्री संध्या मुरारका, महामंत्री कुंदा मेहरकुरे, संयोजक जयश्री देशपांडे, कोषाध्यक्ष संध्या वेद, सहकोषाध्यक्ष श्रीमती सरोदे, सुनीता गोयल, पूर्णिमा गोयल, रितु सारडा, शोभा बारापात्रे, हर्षा रावल, श्रीमती देशमाने, संगीता कामनवार, वंदना जैसवाल, दया बत्रा, मंजू जैन, गोपी रजाई, आशा नेब, ज्योति फुलवाणी, सुनंदा वानखेड़े, मीना बोभाटे, आशा बहल, नंदिता, पूर्णिमा स्वामी, भारती धुरिया एवं गुरु परिवार के एवं युवा क्रांतिदल के सभी गुरुभाई-बहनें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement