Published On : Thu, Nov 13th, 2014

चंद्रपुर : पुलिस स्टेशन में आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट!


पत्र-परिषद में विविध मुस्लिम संगठनों का आरोप

Faruq siddiki
चंद्रपुर। पठानपुरा परिसर के जमनगट्टी में मदरसा में शिक्षा ग्रहण करनेवाले विद्यार्थियों के साथ अश्लील हरकतें करने के मामले में गिरफ़्तार मदरसे के संचालक मो. फारुख नज़ीर आलम सिद्दीकी को सिटी पुलिस स्टेशन में वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने की साधारण जाँच भी पुलिस नहीं कर रही है. इस प्रकार के व्यवहार से आरोपी से धन की लेनदेन कर पुलिसिया शह दिए जाने की बू आ रही है. इस सम्बन्ध में आरोपी के खिलाफ सबूत दिए जाने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की है. सिटी पुलिस की निष्क्रियता का खामियाजा विद्यार्थी तथा अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है. और पूरे समाज को शर्मशार होना पड़ रहा है. इसलिए पुलिस विभाग व सरकार इस मामले में दखलंदाज़ी कर ठोस निर्णय कर घटना की निष्पक्षता से जाँच करने की माँग मुस्लिम संगठन के संयोजक अब्दुल गफ्फार उर्फ़ अशफाक भाई ने हाल ही में की है. वे पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे. अवसर पर सलीम कुरेशी, शेख ज़ाकिर, मो. अशरफ मिर्ज़ा, अनवर बेग, मो. इरफ़ान, फारुख तुफेली की उपस्थिति रही.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
24 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,23,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,51,600/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above