स्वच्छ भारत अभियान की कार्यशाला में भारत पाटील का आह्वान
चंद्रपुर। हर एक व्यक्ति वैश्वीकरण की बातें करता है जबकि गंदगी ही रोग पसरने का मूल कारण है. इसको समझकर उस स्तर पर अमल नहीं की जाती है. ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य ठीक रखना हो तो पदाधिकारियों को अपने विचारों को न दबाते हुए ग्राम स्वच्छता के लिए जन आंदोलन गाँव-गाँव में करने की आज वास्तविकता में नितांत आवश्यकता होने से ग्राम स्वच्छता के अतिरिक्त कोई दूसरा चारा नहीं है. उपरोक्त आशय के विचार राज्य स्तरीय स्वच्छता समिति महाराष्ट्र राज्य के पूर्व सदस्य तथा कोल्हापुर जि.प. के पूर्व उपाध्यक्ष भारत पाटील ने रखे. स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत जिले में सभी पंचायत समिति के सभापति, उपसभापति व गटविकास अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला हाल ही में जिलाा परिषद में आयोजित की गई थी. वे अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (पाणी व स्वच्छता) रवीन्द्र मोहिते ने किया. कार्यक्रम में जि.प. अध्यक्ष संध्या गुरुनुले, जिलाधिकारी डॉ. दीपक म्हैसेकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशुतोष सलिल, उपाध्यक्ष कल्पना बोरकर, सभापति (बांधकाम) देवराव भोंगले, महिला व बाल कल्याण सभापति सविता कुड़े, मार्गदर्शक भारत पाटिल, राजगढ़ के उपसरपंच चंदू पाटील मारकवार उपस्थित थे.
