विधानसभा : नागपुर जिले में पेयजल के 5858 नमूने फेल
नागपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में अक्टूबर 2018 से मार्च 2019 के बीच पानी के 10103 नमूनों की रासायनिक जांच की गई जिसमेंसे 5878 नमूने पीने के योग्य नहीं पाए गए। साथ ही साल 2018-19 में पानी के 14722 नमूनों की अनुजैविक जांच की गई औरइनमें से 1343 नमूने अयोग्य पाए गए। जिन जलस्त्रोतों के पानी पीने योग्य नहीं है वहां सूचना बोर्ड लगा दिए गए हैं।
प्रश्नकाल केदौरान जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री बबनराव लोणीकर ने यह जानकारी दी। भाजपा के डॉ मिलिंद माने ने नागपुर शहर की सीमा केपास स्थित गांवों में साफ पानी की सप्लाई से जुड़ा सवाल पूछा था जवाब में मंत्री लोणीकर ने बताया कि केंद्र सरकार की अमृतयोजना के तहत चिंचभुवन, मनीषनगर, दाभा और वाठोडा गांवों में पाइपलाइन बिछाने के निर्देश मनपा आयुक्त को दे दिए गए है।
इसके अलावा इसके अलावा नरसाला इलाके में हुडकेश्वर नरसाला जलआपूर्ति योजना के तहत जलापूर्ति की व्यवस्था की जा रही है।