Published On : Tue, Mar 2nd, 2021

Video: आपको बिजली विभाग का तकनीकी ज्ञान नही है, आप मत बोलिये ….

Advertisement

गृहमंत्री के ट्वीट पर बावनकुले ने दिया जवाब

नागपुर– राज्य के पूर्व ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मुंबई में पिछले वर्ष ऑक्टोबर 12 तारीख को हुए पावरग्रिड फेलियर का कारण चीन द्वारा साइबर अटैक को बचकाना और झूठा बयान बताया है. राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट के माध्यम से बावनकुले को कहा है कि आपको तकनीकी चीजें नही समझेगी, आप इसपर बोलकर अपनी हंसी मत उड़ाइये.

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस पर बावनकुले ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि गृहमंत्री देशमुख को बिजली विभाग कभी नही समझेगा.12 ऑक्टोबर की घटना साइबर अटैक के कारण नहीं हुई थी. 10 ऑक्टोबर से ही बिजली की 400 केवी की दो लाइन ब्रेकडाउन में गई थी.

आपके अधिकारियों ने वह ब्रेकडाउन अटेंड नहीं किए थे. इन दो लाइन्स का लोड तीसरी और चौथी लाइन पर आया था. तीसरी लाइन भी ओवरलोड होने के कारण फेल हो गई थी और इसके बाद चौथी लाइन पर लोड आया और वो भी जानेवाली थी.तब ऑपरेटर ने चौथी लाइन बंद की थी. 10 ऑक्टोबर से लेकर 12 ऑक्टोबर तक कोई भी साइबर अटैक नही हुआ.

बावनकुले ने कहा है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह घटना हुई थी.साइबर अटैक कंडक्टर टूटने पर नही होता है. इसलिए गृहमंत्री अनिल देशमुख जी बिजली विभाग पर मत बोलिये, आपको इसपर तकनीकी ज्ञान नही है और 12 करोड़ जनता को आप मूर्ख मत बनाइये.

Advertisement
Advertisement