Advertisement
माननीय आमदार विकास भाऊ ठाकरे जी की अध्यक्षता में तथा मंजू चचरेकर जी के नेतृत्व में आज गिट्टीखदान चौक , पेट्रोल पंप पर महंगाई गैस सिलेंडर डीजल पेट्रोल के रेट कम करने हेतु आंदोलन किया गया .
आंदोलन में ढोल ताशा बजाए गए.. तथा मिठाई बांटी गई जिस प्रकार मोदी जी का भाषण सोशल मीडिया में वायरल हुआ है कि पूर्व प्रधानमंत्री महंगाई के विरोध में महंगाई काम नहीं बोलते. उसी प्रकार कांग्रेस कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री से पूछ रहे हैं कि आप कब महंगाई काम बोलेंगे.
आंदोलन में उपस्थित जयश्री स्वामी, दीपा लोंदे,दुर्गा दूर्वे, श्वेता ठाकुर, माधवा जोशी दीपिका टेकाम, अनीता ठाकुर, प्रियंका निटोने, अंकिता ठाकुर, प्रशित , विपिन शम्बलकर, अमोल डोंगरे, सद्दाम शेख, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
Advertisement