Published On : Tue, Aug 6th, 2019

विडिओ: एवरेज बिल के नाम पर ग्राहकों की जेब ढीली कर रही है एसएनडीएल कंपनी

Advertisement

नागपुर: शहर के बिजली ग्राहकों को एसएनडीएल कंपनी की ओर से एवरेज बिल देने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. शहर के हजारों ग्राहकों को एवरेज बिल देकर उनकी जेब ढीली करने का कारनामा एसएनडीएल की ओर से किया जा रहा है. शहर के सैकड़ो ग्राहकों की शिकायत आ रही है कि वे घर में मौजूद रहने के बावजूद उन्हें एवरेज बिल के नाम पर हजारों रुपए के बिजली के बिल भेजे जा रहे है. अभी हाल ही में पार्वती नगर में रहनेवाले ग्राहक मुकेश मौर्य को 3 से 4 महीने से चालु रीडिंग के अनुसार बिल नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई महीने में उन्हें एवरेज रीडिंग का बिल भेजा गया है. इससे पहले जून महीने में भी एवेरज बिल भेजा गया था. अप्रैल महीने में भी एवरेज बिल भेजा गया था. इस महीने उन्हें सभी ऐड करके 761 यूनिट का 4,520 रुपए बिजली का बिल भेजा गया है. मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया की जब वे एसएनडीएल के ऑफिस गए तो उनसे कहा गया कि एवरेज बिल भेजा गया है आपके घर में कोई नहीं था. लेकिन मौर्य का कहना है की घर में हमेशा कोई न कोई घर का सदस्य मौजूद होता ही है. उन्होंने बिजली बिल से सम्बंधित विडिओ भी ‘ नागपुर टुडे ‘ की टीम के पास भेजा है.

एसएनडीएल से त्रस्त ग्राहक का यह कोई पहला मामला नहीं है. वर्षो से ऐसे मामलों में शहर में बढ़ोत्तरी हुई है. नागरिकों का कहना है कि गर्मी में जब कूलर शुरू रहते है तब भी हजारों रुपए का बिल भेजा जाता है. इसके बाद जब कूलर बंद होते है. तब भी बिल में कोई फर्क नहीं पड़ता. बिल वैसे ही हजारों रुपए के भेजे जाते है. एसएनडीएल की कार्यप्रणाली को लेकर शहर के ग्राहकों ने नाराजगी जताते हुए कंपनी को हटाने की मांग की है.