Published On : Wed, Jul 18th, 2018

Video: दूध ले जानेवाली ट्रेन रोकने पहुंचे सांसद राजू शेट्टी

Nagpur: दूध उत्पादक किसानों को दाम बढ़ाकर देने की मांग को लेकर राज्य में घमासान मचा हुआ है. राज्य सरकार ने दूध बंदी आंदोलन के मद्देनजर गुजरात से ट्रेन के जरिए दूध मंगाने का फैसला लिया. इससे आंदोलन के फेल पड़ने का खतरा मंडराने लगा था.

जिसे देखते हुए दूध आंदोलन को लेकर आज पालघर जिला के डहानू रेलवे स्टेशन पर सांसद राजू शेट्टीऔर समर्थक गुजरात की तरफ से दूध लेकर मुंबई आने वाली ट्रेन को रोकने के लिए डहानू रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने चेतावनी दी कि राज्य से एक भी दूध ले जानेवाली ट्रेन गुजरने नहीं देंगे.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उन्होंने यह भी कहा कि कल से महाराष्ट्र की सभी महिला जवान सभी अपने जानवरों को लेकर सड़क पर उतर कर चक्का जाम करने वाली हैं.

सांगली –
वहीं सांगली में दूध ट्रान्सपोर्ट करनेवाले वाहन को फोड़कर दूध रास्ते पर फेंक दिया गया. जिले के कवठेमहाकाल में शेजाल एग्रो मिल्क डेयरी की दूध ट्रान्सपोर्ट करनेवाली गाड़ी को स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के कार्यकर्ताओं ने निशाना बनाया.

इसी तरह कवठेमहाकाल की कृष्णा दूध संघ की बड़ी दूध की टंकी फोड़ दूध कॅन्स रास्ते पर खाली कर दिया. आंदोलन के तीव्र होने के बाद गांवों से दूध संकलन कर वारणा दूध संघ के टैंकर को पुलिस बंदोबस्त के बीच रवाना किया गया. टैंकर पाश्चराइजेशन प्रक्रिया के लिए ले जाया जा रहा था.

By Narendra Puri

Advertisement
Advertisement