Published On : Wed, Nov 9th, 2016

देखे वीडियो : 500 -1000 के नोट बिना कैसी है जिंदगी

Advertisement

नागपुर: देश में 500 और 1000 के नोटों का प्रचलन मंगलवार देर रात से बंद हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अचानक किये गए इस ऐलान से हलचल मच गई है। सरकार एक और अपने इस फैसले को अहम बताते हुए इस कदम को कालेधन ,भ्रस्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए जरुरी बता रही है। आधी रात से 500 और 1000 के नोट की वैधता ख़त्म हो जाने के बाद से नागरिको के लिए नई सुबह कैसी रही इसी का जायजा लिया नागपुर टुडे के मुख्य संवाददाता सैमुअल गुणशेखरन ने। सैमुअल ने सब्जी बाजार ,अस्पताल ,बस अड्डे ,रेलवे स्टेशन और पेट्रोल पम्प का मुआयना कर माहौल का जायजा लिया।

इस दौरान नागपुर टुडे ने आम जनता से भी बात कर इस फैसले और 500 – 1000 रूपए के नोटों के बिना चल रही जिंदगी पर प्रतिक्रिया ली। देखे जनता की राय हमारी खास रिपोर्ट में।