Published On : Fri, Jul 31st, 2020

Video : अवैध रेत माफिया फंसे बाढ़ में , मशीनों की मदद से की जा रही थी रेती तस्करी

Advertisement

सावनेर– सावनेर तहसील के रामडोंगरी रेती घाट पर धड़ल्ले से चल रही रेती की तस्करी की तस्वीरे तब साफ हो गई, जब कन्हान नदी में अचानक बाढ़ आ गई , और अवैध उत्खनन करते रेत तस्कर उस तेज बहाव में फंस गए. पोकलेन की मदद से रोजाना हजारो ब्रास रेत का अवैध उत्खनन कर चोरी की जा रही थी. राज्य सरकार के राजस्व को करोड़ो रुपये का चुना लगाया जा रहा था.

बीती शाम के करीब नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से एक पोकलेन मशीन ट्रक और ट्रेक्टर डूब गया. मशीन पर चढ़े 8 लोगों ने बचने का प्रयास किया, लेकिन चर्चा है कि 2 लेबर नदी में बह गए.

इस घटना में एक मजदुर की डुबने से मौत हुई तथा सात लोगो को बचाया गया.

रेत माफिया के मंसुबे और हौसले चरम पर है, चुकी यही वह रेती घाट है, जिसपर केवल पांच दिन पहले राज्य के गृह मंत्री तथा ऊर्जा मंत्री ने संयुक्त छापामार कर कार्रवाई की थी , तथा संबंधित अधिकारियों को यह लुट रोककर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे , बावजुद इसके सरेआम मशीनों की मदत से चल रहा यह उत्खनन माफिया और प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत को उजागर जरूर करती है.