गोंदिया। सावन का महीना, शिव आराधना और आस्था का अद्भुत संगम इस बार गोंदिया के मोक्षधाम परिसर में सावन के तीसरे सोमवार 28 जुलाई को एक अनूठा दृश्य देखने को मिला अर्धनारीश्वर रूप में किन्नर समाज ने महाकालेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक, महाआरती और शिव बारात का आयोजन किया, जिसने न केवल भक्तों का मन मोह लिया बल्कि पूरे शहर को “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंजा दिया।
बता दें कि मोक्षधाम के मुख्य द्वार समीप स्थित महाकालेश्वर मंदिर में सुबह से ही वैदिक मंत्रों की ध्वनि वातावरण में गूंज रही थी।
जय श्री महाकाल सेवा संस्थान के अध्यक्ष व पूर्व नगरसेवक लोकेश कल्लू यादव की पहल पर शिवलिंग का भव्य श्रृंगार किया गया इस मौके पर किन्नर समाज की मुखिया निशा नायक मौसी के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टोली ने मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के चरणों में शीश नवाया और पूरे श्रद्धा भाव से रुद्राभिषेक किया साथ ही अपनी सुरीली आवाज में सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी ।
शिव बारात में किन्नरों के ठुमके और भक्तों का उत्साह
कार्यक्रम दौरान मोक्षधाम परिसर में प्रतीकात्मक शिव बारात का आयोजन भी हुआ। इस बारात में नंदी पर सवार शिवजी , भूत-पिशाच का रूप धरे कलाकार, ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच किन्नरों ने उत्साही नृत्य प्रस्तुति ने सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। किन्नरों की भक्ति में नृत्य और गायन की कला देखते ही बन रही थी , शिव आराधना में रंगे इस माहौल में आस्था और उल्लास दोनों का अद्भुत मेल देखने को मिला।
महाआरती का भव्य दृश्य , गूंजा हर-हर महादेव
सावन के तीसरे सोमवार की महाआरती में श्रद्धालुओं का सैलाब मोक्षधाम परिसर में उमड़ पड़ा।
हजारों भक्तों ने हर-हर महादेव के जयकारों के बीच दीप जलाकर महाआरती में हिस्सा लिया मंदिर परिसर का हर कोना सनातन धर्म की भक्ति, भजन की ध्वनि से सराबोर हो गया। धर्म की जय हो- अधर्म का नाश हो , प्राणियों में सद्भावना हो.. विश्व का कल्याण हो , यह कामना उपस्थितों ने महाआरती के दौरान की।
सामाजिक दृष्टि से प्रेरणादायक रहा , किन्नर समाज का सम्मान
इस आयोजन का सबसे बड़ा संदेश समाज में समानता का था , किन्नर समाज का सम्मान, उनकी भागीदारी और भक्ति का यह अनूठा संगम गोंदिया में धार्मिक ही नहीं, सामाजिक दृष्टि से भी प्रेरणादायक रहा। जय श्री महाकाल सेवा संस्थान के अध्यक्ष लोकेश ( कल्लू ) यादव की पहल पर , महिला सेवा समिति की अध्यक्ष स्वाती लोकेश यादव, किन्नर समाज की प्रमुख निशा मौसी, कार्यक्रम में मार्गदर्शक पंकज मिश्रा और मोक्षधाम सेवा समिति के प्रमुख देवेश मिश्रा ने सामूहिक रूप से महाआरती संपन्न कराई।
महाआरती के बाद सभी ने महाप्रसाद ग्रहण किया और महादेव से सबने सुख समृद्धि की मंगल कामना की ।
रवि आर्य