गोंदिया। स्पा सेंटर और मेकअप स्टूडियो की आड़ में चल रहे एक सेक्स रैकेट का लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने भंडाफोड़ किया है। सेक्स रैकेट में संलिप्त 5 पीड़ित युवतियों रेस्क्यू करते हुए स्पा सेंटर के दो संचालकों को गिरफ्तार किया गया है । पीड़ित महिलाओं में एक 22 वर्षीय छत्तीसगढ़ की रहने वाली युवती है जबकि अन्य 4 युवतियां गोंदिया शहर मरारटोली और ग्रामीण क्षेत्र काटी ,रावनवाड़ी , चारगांव की निवासी बताई जाती है जिनकी उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच है।
पुलिस ने पंटर की मदद से बिछाया जाल , मारा छापा
दरअसल पुलिस को शहर के जयस्तंम चौक निकट बस स्टॉप के सामने स्थित MOOS स्पा सेंटर और मेकअप स्टूडियो में दिन में और शाम को कई ग्राहक पहुंचते हैं तथा यहां की गतिविधियां संदिग्ध है जिससे आसपास के लोगों को शक हुआ और जानकारी पुलिस तक पहुंची।
इसके बाद स्पा सेंटर और मसाज की आड़ में महिलाओं से देह व्यापार कराया जाता है इस बात की मुखबिर से पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने देह व्यापार को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया तथा पंटर तैयार किया और उसे ग्राहक बनाकर गुरुवार 10 जुलाई के देर शाम Moss मेकअप स्टूडियो स्पा सेंटर में भेजा।
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार
1500 रुपए में बॉडी मसाज और 2000 रुपए में फुल एक्स्ट्रा सर्विस की सुविधा का सौदा तय होने के बाद पुलिस का पंटर ऊपरी मंजिल पर गया जहां बेड पर गद्दे लगे हुए थे , पंटर अर्धनग्न हो गया और महिला भी उसी अवस्था में पहुंची जिसके बाद उसी वक्त इशारा पाते ही ” Moss मेकअप स्टूडियो ” में लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस टीम के महिला और पुरुष अधिकारी दाखिल हुए।
ऊपरी मंजिल पर बने केबिन नुमा कमरे के अंदर से आपत्तिजनक अवस्था में महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कमरे से 500 रुपए के चार नोट इस तरह 2000 नगदी तथा ड्यूरेक्स कंडोम पैकेट , स्कॉट कंडोम पैकेट भी बरामद किया।
नीचे काउंटर से 3250 नगदी और फोन- पे स्कैनर भी पुलिस ने जब्त कर लिया।
पूछताछ में युवतियों ने बताया स्पा संचालक को दोषी
पुलिस के मुताबिक स्पा सेंटर से पकड़ी गई 5 पीड़ित युवतियों ने पूछताछ में बताया कि moos मेकअप स्टूडियो ( स्पा सेंटर ) का संचालक ही इस काले धंधे के लिए दोषी है। लिहाजा पुलिस ने पकड़ी गई 5 युवतीयों को मेडिकल जांच के लिए शासकीय हॉस्पिटल भेज दिया और इस प्रकरण के संदर्भ में गोंदिया शहर थाने में फरियादी महिला पुलिस अधिकारी वनीता सायकर की शिकायत पर मॉस मेकअप स्टूडियो ( स्पा सेंटर ) के संचालक आरोपी बलीराम वस्ताराम घोटेकर ( 35 , निवासी रेलटोली ) तथा दिलीप वस्ताराम घोटेकर ( 32 , रेलटोली ) के खिलाफ अनैतिक व्यापार प्रतिबंधक कायदा ( पोटा एक्ट ) की धारा 3, 4 ,5 ,6 के तहत अपराध पंजीकृत कर उन्हें सिटी पुलिस थाने के सुपुर्द कर दिया गया है , मामले के आगे की जांच में पुलिस जुटी है।
रवि आर्य