गोंदिया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
श्री राम जन्मोत्सव समिति के तत्वधान में सकल हिंदू समाज द्वारा बुधवार 29 मार्च को रामनगर स्थित राम मंदिर से भव्य बाइक रैली निकाली गई ।
जय श्रीराम के जयघोष के साथ निकली विशाल बाइक रैली में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एवं समस्त हिंदू समाज के युवा , बुजुर्ग ,बच्चे शामिल हुए।
रैली को लेकर उत्साह का माहौल था बाइक पर झंडे , हाथों में भगवा ध्वज , सिर पर भगवा रंग की पगड़ी पहनकर राम भक्तों ने इस विशाल बाइक रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रभु श्री राम के जन्म के उपलक्ष में इस वर्ष 30 मार्च गुरुवार को रामनवमी मनाई जाएगी।
राम जन्मोत्सव पर्व को यादगार बनाने के लिए रैली के माध्यम से जोरदार माहौल बनाया गया तथा श्रद्धालुओं से गुरुवार 30 मार्च को रामनवमी के जुलूस में भारी संख्या में शामिल होने की अपील करते लोगों से घरों पर भगवा ध्वज फहराने का भी आह्वान किया गया।
डीजे के मंगल गीतों की धुनों के साथ रामनगर इलाके के राम मंदिर से निकली ऐतिहासिक भव्य बाइक रैली मनोहर कॉलोनी , रामनगर बाजार चौक , बिरजू चौक , राजलक्ष्मी चौक , पाल चौक , रानी अवंती बाई चौक , बड़ा उड़ान पुल , पाठक कैंटीन , पुराना आरटीओ ऑफिस , हनुमान चौक , इंगले चौक , मामा चौक , सांई मंदिर रोड , गोल्ड सिनेमा , गजानन मंदिर , मनोहर चौक , निर्मल टॉकीज , गणेश नगर , चिटणवीस हॉस्पिटल , पुराना बस स्टैंड रोड , डॉ गुप्ता हॉस्पिटल , सर्कस मैदान , गजानन मंदिर , पानी टंकी , जैन कुशल भवन , शिवसेना ऑफिस , गांधी प्रतिमा , जयस्तंभ चौक , आंबेडकर चौक , नेहरू चौक , गोरेलाल चौक , मेन रोड , दुर्गा चौक , चांदनी चौक , बावड़ी चौक ,बापूजी व्यामशाला , यादव चौक , हेमू कॉलाणी चौक , शंकर चौक , भवानी चौक , सिंधी स्कूल , मुर्री रोड , बाजपाई चौक , बब्बा भवन , भीम नगर ग्राउंड , सिंगल टोली , एमएससीबी कार्यालय , पावर हाउस , सूर्या टोला , रामद्वारा , सीजी कंपनी , पाल चौक , गुजराती शाला , रेलटोली गुरुद्वारा रोड होते हुए रेस्ट हाउस चौक पहुंची जहां रैली का समापन हुआ।
गौरतलब है कि इस दौरान रैली के आरंभ से समापन तक जगह-जगह हिंदू समाजसेवियों व संस्थाओं द्वारा पानी शरबत, छांछ , कोल्ड्रिंक के स्टाल लगाकर रैली में शामिल लोगों के बीच जलपान का वितरण किया गया।
आयोजकों ने कहा- यदि राम के आदर्शों पर सारा समाज चले तो वैसा समाज संभव होगा जैसा प्रभु राम के समय था , देश में अमन सुख शांति और भाईचारा इसी में निहित है।
रवि आर्य