Published On : Mon, May 5th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: पुलिस रह गई दंग , लावारिस ट्रॉली बैग से निकला गांजा

तस्करों ने बदला पेंतरा , साईं नगर शिर्डी सुपरफास्ट ट्रेन के सीट के नीचे छोड़ा ट्रॉली बैग
Advertisement

गोंदिया। पुलिस की लगातार जांच होने से ट्रेन से गांजा तस्करी करने वालों ने अपना पेंतरा बदल दिया है अब ट्रेन के किसी अन्य सीट के नीचे लावारिस बैग छोड़ देते हैं और तथा उनकी बर्थ कहीं और होती है तथा दूर से ही गंतव्य स्थान आने तक उस बैग पर नजर रखते हैं।

रेलवे सुरक्षा बल अनुरक्षण दल एवं पोस्ट गोंदिया ने 03 मई को गाडी संख्या-20857 साईनगर शिर्डी सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस में दुर्ग से गोंदिया के मध्य चेकिंग के दौरान लावारिस अवस्था में मिले ट्राली बैग से 2 किलो 205 ग्राम गांजा बरामद किया है।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दरअसल मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेसुब (द.पू.म.रेलवे, नागपुर मंडल) दीपचंन्द्र आर्य के मार्गदर्शन में “ऑपेरशन नारकोस” के तहत मादक पदार्थ, शराब, गांजा, नगदी, मूल्यवान धातु तथा प्रतिबंधित और अवैध सामान की तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम मे 3 मई को रेलवे सुरक्षा बल अनुरक्षण दल एवं पोस्ट गोंदिया द्वारा साईनगर शिर्डी सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान उन्हें एक ट्रॉली बैग लावारिस हालत में मिला ।

उक्त बैग के बारे में कोच में बैठे यात्रियों से जब पूछताछ की गई तो किसी भी यात्री ने बेग अपना नहीं बताया, जिसपर अनुरक्षण दल एवं पोस्ट गोंदिया के अधिकारियों/बल सदस्यों द्वारा उक्‍त ट्रॉली बैग को सावधानी पूर्वक खोलकर देखा गया तो उसमें कुल 05 पैकेट मिले जिसमें गाँजा जेसा मादक पदार्थ था ।

उक्त गाडी के गोंदिया स्टेशन आगमन पर बल सदस्यों द्वारा बैग को ट्रेन से उतारकर राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार गोंदिया, सरकारी पंच, श्वान दस्ता सिटी पुलिस गोंदिया की उपस्थिती में नियमानुसार कार्यवाही की गई ।

बैग व बंडलों को आगे की कानूनी कार्यवाही हेतु जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया।
बरामद किये गए गाँजे का कुल वजन- 02.205 किलो तथा जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 1,04,900/- रुपये आंका गया है। इस मामले में शासकीय रेलवे पुलिस गोंदिया द्वारा अज्ञात के विरुद्ध अपराध क्रमांक-00/2025, धारा 8(c), 20(b)(ii) NDPS Act के तहत दिनांक 04.05.25 को दर्ज किया गया।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement