Published On : Sat, Apr 2nd, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: मैराथन रैली में उमड़ा जनसैलाब व बहराणा साहिब का रथ भ्रमण हेतु निकला

Advertisement

स्वास्थ्य जागरुकता को लेकर निकली मैराथन रैली , जिलाधीश ने दिखाई हरी झंडी


गोंदिया। मनुष्य का सबसे पहला कार्य है अपनी सेहत की रक्षा करना , सुबह के स्वच्छ वायु में घूमना ही लाभकारी होता है इससे शरीर में स्फूर्ति और नए जीवन का संचार होता है जिससे मन खुशी से भर जाता है आप शारीरिक तौर हमेशा तंदुरूस्त और फिट रहें इसके लिए सुबह की सैर , व्यायाम तथा योगा बेहद जरूरी है जो आपको सेहतमंद रखता है।

कुछ इन्हीं शब्दों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी नयना गुंडे ने शनिवार 2 अप्रैल की सुबह सिंधी कॉलोनी के दशहरा मैदान से शुरू हुई मैराथन रैली को हरी झंडी दिखाई।

Gold Rate
20 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,200/-
Gold 22 KT ₹ 1,22,900 /-
Silver/Kg ₹ 2,03,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मौका था आराध्य सिंधी इष्टदेव झूलेलाल जयंती ( चेट्रीचंड्र महोत्सव ) के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर पूज्य सिंधी जनरल पंचायत द्वारा आयोजित की गई मैराथन रैली का।

कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी नयना गुंडे के हस्ते धर्माध्वज का ध्वजारोहण तथा संत कंवरराम मंदिर में दीप प्रज्वलन व पूजन के साथ किया गया।
दशहरा मैदान से शुरू हुई मैराथन रैली में सभी वर्गों के 2000 लोगों ने सहभागिता दिखाई , रैली में शामिल हुए लोगों ने सफेद टीशर्ट तथा सिर पर कैप धारण कर रखी थी।

मैराथन रैली के दौरान शहर की सड़कों पर सुबह सवेरे लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही थी , स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर निकाली गई इस मैराथन रैली में बच्चों से लेकर युवाओं , महिलाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला।

इस मैराथन रैली के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया जिसके बाद मैराथन रैली में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायण ( नारी ) चंदवानी तथा पूर्व पंचायत अध्यक्ष जियंदराम आयलानी के हस्ते संस्था की ओर से जिलाधिकारी नयना गुंडे को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।

विशाल जनसमुदाय की मैराथन रैली में सिंधी समाज की सभी क्षेत्रीय पंचायतों , स्वयंसेवी संस्थाओं सहित यातायात विभाग , पुलिस विभाग द्वारा सहयोग प्रदान किया।

श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योति के सामने शीष झुका की अरदास

झूलेलाल जयंती के पावन अवसर पर गोंदिया में आज शनिवार 2 अप्रैल सुबह 10 बजे वरुणदेवता इष्टदेव झूलेलालजी की अखंड ज्योति प्रेम प्रकाश आश्रम परिसर में पुरी श्रद्धा और उमंग के साथ प्रज्वलित की गई।

इस अवसर पर सांई टेंऊराम आश्रम के संत लक्कीसांई महाराज, सिंधी नवयुवक सेवा मंडल के प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल हुंदानी, पुज्य सिंधी जनरल पंचायत अध्यक्ष नारायण नारी चंदवानी, पूर्व अध्यक्ष महेश आहुजा, जियंदराम आयलानी, साजन दास वाधवानी , तोलाराम मानकानी ,प्रीतमदास डोडानी, जसूजा , खटवानी व गणमान्यों की उपस्थिती में विधिवत पूजा-अर्चना पश्‍चात अखंड ज्योति को फूलों से सजे बहिराणा साहब के रथ में विराजमान किया गया तथा बहिराणा साहब की शोभायात्रा दर्शनों हेतु निकल पड़ी।

बहिराणा साहब के रथ के आगे प्रमुख चौराहों पर सिंधी शेज (डांडिया) खेलकर रथ का स्वागत किया गया। बहिराणा साहब के रथ की अगुवाई बैंडबाजों के सुमधूर धूनों के साथ करते हुए यह शोभायात्रा मंडल कार्यालय से माताटोली, नीलगल्ली चौक, हेमु कॉलाणी चौक, माता मंदिर रोड, भवानी चौक, शंकर चौक, मढ़ी चौक, श्रीनगर मार्ग से भाऊदास चौहान चौक, बब्बाभवन, निरंकारी भवन, चुड़ामन चौक, सूरजमल बगीचा, दशहरा मैदान, सिंधी मनिहारी धर्मशाला परिसर से होते हुए शंकर चौक पहुंची, यहां से शाम 5 बजे बहिराणा साहब का रथ भव्य शोभायात्रा में शामिल होगा।

बहराणा साहिब में प्रज्वलित की गई अखंड ज्योति के दर्शनों हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

सुबह से ही महिला, पुरूष, बुुजुर्ग, बच्चे, युवा इष्टदेव झूलेलालजी के समक्ष शीष झूकाकर अखंड ज्योति का दर्शन कर सांई का आर्शिवाद गृहण कर रहे है। इस दौरान दर्शनों हेतु आए श्रद्धालुओं को सेसा प्रसाद का वितरण किया गया।

रथ यात्रा भ्रमण के प्रमुख मार्गो पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा अल्पोहार, शरबत, छांछ, जूस, फल आदि वितरण की व्यवस्था भी रखी गई।

रवि आर्य

 

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement