Published On : Tue, Oct 17th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: मां के दरबार में खनके डांडिया , मची है गरबे की धूम

गोंदिया। डांडिया और गरबा के बिना नवरात्रि का पर्व फीका है नवरात्रि के समय हर कोई गरबा करने के लिए उत्सुक होता है और इस उत्सव का सभी को इंतजार रहता है।

गोंदिया जिले में इस बार 32 स्थानों पर गरबा डांडिया का आयोजन किया गया है।

Gold Rate
12 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,28,300/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बता दें कि गरबा एक पारंपरिक नृत्य है जो भारत के संस्कृति को दर्शाता है , माता शक्ति के आगे नृत्य कर उसके 9 स्वरूपों को भक्त प्रसन्न करते हैं यह नारी की सृजन शक्ति का भी प्रतीक है।

नवरात्रि महोत्सव पर जय झूलेलाल गरबा उत्सव समिति प्रतिवर्ष देवी शक्ति को समर्पित गरबा कार्यक्रम का आयोजन करती है , इस आयोजन को गोंदिया सिंधी समाज की शान माना जाता है।

मां जगदंबा की आरती से हुआ गरबे का शुभारंभ

15 अक्टूबर को स्थानीय सिंधी स्कूल के प्ले ग्राउंड पर आयोजित नौ दिवसीय पारंपरिक डांडिया गरबा का भव्य शुभारंभ मातारानी के वंदन आरती पूजन व इष्टदेव झूलेलालजी की आराधना के साथ अहमदाबाद से पधारे टेऊंराम आश्रम के संत कमल साईं , बाबा अमरदास उदासी , विधायक विनोद अग्रवाल , पं. विक्की महाराज के शुभ हस्ते किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल मंचासीन अतिथि नारायण ( नारी ) चंदवानी , पत्रकार रवि आर्य , साजनदास वाधवानी, सुनील प्रथ्यानी , अनिल हुंदानी , नरेश लालवानी , दिलीप गोपालानी , मनोहर आसवानी , कैलाश अंदानी , शिव शर्मा , भाऊराव ऊके ने समायोजित विचार व्यक्त करते कहा- ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हमारी सनातन संस्कृति सहित परंपराओं की पहचान कराती है

डांडिया गरबा में भाग लेने के लिए 5 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक बकायदा प्रशिक्षकों के द्वारा क्लासेस लेकर 1200 से अधिक प्रतिभागियों को नए-नए गरबा स्टेप्स सिखाए गए , अब परीक्षा की घड़ी है जो बेहतर प्रदर्शन करेगा उसे पुरस्कारों से भी नवाज़ा जाएगा।
इस उत्सव में परिधान महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं , नवरात्रि में आपका पोशाक ऐसा होना चाहिए जो संस्कृति परंपरा और विरासत का सम्मान दर्शाता हो , लेकिन फैशन के नाम पर फुहड़ता ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखें और दिखावटी वाले पोशाकों से बचना चाहिए ताकि त्यौहार की पवित्रता बनी रहे।

गरबा आयोजन की सफलता में है इनकी भागीदारी

आयोजन के सफलतार्थ जय झूलेलाल गरबा उत्सव समिति के अध्यक्ष मोहित अंदानी, उपाध्यक्ष- पवन जगवानी व तम्मु मोटवानी , सचिव- संदीप वेडवानी , प्रोजेक्ट चेयरमैन -श्यामू लालवानी , सहसचिव- भरत भगतानी, आयोजक- बब्बु बजाज, गिरीश वलेचा, कोषाध्यक्ष- विक्की वाधवानी व मनिष आहुजा, सहयोजक- जसपाल जसानी व निखिल प्रथ्यानी, सलाहकार गगन माखीजा, नरेश मानकानी , अनिल कुंगवानी व नरेश मेठवानी तथा सदस्य दीपक आहूजा, योगेश अनवानी, जीतू दिवानी, जैकी डोडानी, अमित डोडानी, जानी लालवानी, अंकुश डोडानी , डायमंड भगतानी , प्रशांत डोडवानी, अनु चंचलानी, हन्नी अंदानी, विक्की रोहड़ा राहुल बत्रा, बाबू लालवानी, कैलाश टहल्यानी , धर्मेंद्र मेघानी, रोहित कुंगवानी, देव जयसिंघानी, करण वनवानी साहिल डोडानी , सुमित बजाज, प्रथम डेमनी सहित जय झूलेलाल गरबा उत्सव महिला समिति की आरती आडवानी , रागनी अंदानी , उषा आहूजा , माधुरी वनवानी , नैना आहूजा, रेखा डोडवानी , विनीता गोपलानी , नीलम शिवलानी , चेतन छाबड़ा , रिचा आहूजा , दीया ककवानी , सिमरन रामानी , सेजल डोडानी , चांदनी डोडवानी आदि प्रयासरत है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement