Published On : Mon, Jun 17th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: ” मुझे भी चाहिए वर्दी ” 19 जून से पुलिस भर्ती शुरू

110 कांस्टेबल पद भर्ती लिए 8026 आवेदन : पारदर्शिता हेतु 70 कैमरे लगे , कोई दें प्रलोभन तो करें शिकायत- SP निखिल पिंगले
Advertisement

गोंदिया। राज्य में बेरोजगारी और बेकारी का आलम यह है कि जिला पुलिस विभाग के 110 कांस्टेबल पुलिस पद भर्ती हेतु 5652 पुरुष तथा 2372 महिला और 2 तृतीय पंथी उम्मीदवार इस तरह कुल 8026 ने ऑनलाईन आवेदन किया है।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निर्देश और नियमों के तहत कागज पत्रों की जांच के बाद 19 जून 2024 से जिला पुलिस मुख्यालय के कारंजा स्थित मैदान पर प्रतिदिन 500 से 800 उम्मीदवारों की शारीरिक जांच ( फिटनेस टेस्ट ) परिक्षा ली जाएगी जो 4 जुलाई तक चलेगी।

Advertisement
Today's Rate
Sat 14 Dec. 2024
Gold 24 KT 77,100/-
Gold 22 KT 71,700/-
Silver / Kg 90,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बारिश के मौसम में भी भीषण गर्मी उमस का दौर शुरू है गोंदिया का तापमान 40 से 41 डिग्री के आसपास है , इस दौरान कांस्टेबल ( सिपाही ) की नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार खूब पसीना बहाएंगे ।

जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने आज 17 जून सोमवार को आयोजित पत्र परिषद में जानकारी देते बताया- 14 दिनों की अवधि तक चलने वाली इस 110 कांस्टेबल पद भर्ती परीक्षा हेतु लगभग 200 से अधिक पुलिस अधिकारी , कर्मचारी नियुक्त किए गए है।
60 सीसीटीवी कैमरे तथा 10 विडियो हैंडलिंग कैमरे इस तरह 70 कैमरों की निगरानी में पुरुष परिक्षार्थी 1600 मीटर एवं महिला परीक्षार्थी 800 मीटर दौड़ सहित गोला फेंक , लंबी कूद आदि की फिटनेस टेस्ट देंगे।

शारीरिक जांच में हिस्सा ले रहे उम्मीदवारों के लिए बारिश के मौसम को देखते रिजर्व डे रखे गए हैं जब बारिश नहीं होगी तभी शारीरिक जांच परीक्षा होगी , मैदानी दौड़ को छोड़कर बाकी फिजिकल टेस्ट के लिए पंडाल की व्यवस्था की गई है ।

शरीर में पानी की मात्रा कम न हो इसलिए ग्लुकोज पानी, शीतल पेयजल , केले उपलब्ध कराएं जाएंगे परिक्षा स्थल पर डॉक्टरों की नियुक्ती भी की गई है।

भर्ती प्रक्रिया में संपूर्ण पारदर्शिता बनी रहे तद्हेतु शारीरिक परिक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को उनके ग्रुप के 25 विद्यार्थियों के सामने उनके हस्ताक्षर लेकर मार्क्स दिए जाएंगे , मेरिट लिस्ट आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा, तत्पश्चात उम्मीदवारों को लेखी परिक्षा का हिस्सा बनना पड़ेगा।

भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को संदेश देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने कहा – कोई ग्रेस मार्क नहीं दे सकता ?कोई जुगाड़ नहीं , कोई मौका नहीं इसलिए उम्मीदवार अपने फिटनेस पर ध्यान दें , कोई व्यक्ति अगर आपको भर्ती हेतु प्रलोभन देकर कुछ भी कह रहा होगा कि मैं इसमें जुगाड़ करवा दूंगा , मैं मदद करवा दूंगा ? तो आप एक बात दिमाग में लिख ले की ऐसी कोई चीज नहीं होती , हार्ड वर्क के आधार पर ही आपको मार्क्स मिलने वाले हैं , प्रलोभन देने वाले ऐसे तत्वों के खिलाफ नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें या गोपनीय जानकारी ( शिकायत ) गोंदिया एसपी के ईमेल आईडी पर भेजें।

भर्ती प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए जिला पुलिस अधिक्षक निखिल पिंगले , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा , उपविभागीय पुलिस अधिकारी , पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कार्यरित रहेंगे।

रवि आर्य

Advertisement