नवेगांव बांध t-point चौराहे पर भीषण टक्कर में वाहन पलटा , ट्रक के केबिन से कूद ड्राइवर और पशु तस्कर फरार
गोंदिया: जिले में प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार 2 जून के तड़के 4:15 बजे मवेशी लदे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी 40/ जेबी 4456 ने जैसे ही नवेगांव बांध टी-प्वाइंट चौराहे से गुजरना चाहा इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक को मवेशी लदे ट्रक ने जबरदस्त टक्कर दे मारी , इस भीषण सड़क हादसे में दुर्घटना का शिकार होकर बीच रास्ते ट्रक क्रमांक एमएच -33 / टी- 2322 यह पलट गया तथा क्षतिग्रस्त ट्रक में सवार लोग बाल-बाल बच गए।
हादसे के बाद पंचायती पिटाई के डर से मवेशी तस्कर और ट्रक ड्राइवर यह केबिन से कूदकर मौके से भाग निकले। यह सारा वाकया नवेगांवबांध के टी-प्वाइंट चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे पुलिस की मवेशी तस्करी के खिलाफ निष्क्रिय कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
बहरहाल हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच सड़क पलटे ट्रक में मौजूद जख्मी को अस्पताल पहुंचाया तथा मवेशी लदे ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उसमें 18 गाय और 12 बैल इस तरह 30 मवेशी ठूंस-ठूंस कर भरे नज़र आए।
बरामद मवेशियों की कीमत 2 लाख 40 हजार रूपए आंकी गई है तथा ट्रक का मूल्य 9 लाख इस तरह कुल 11 लाख 40 हजार का साहित्य पुलिस ने जब्त कर लिया है और घटित प्रकरण के संदर्भ में नवेगांव बांध थाने में फरियादी पुलिसकर्मी भास्कर जमदाड़ की शिकायत पर ट्रक क्रमांक एमपी- 40 / जीबी- 4456 के आरोपी ड्राइवर अशफाक शेख तथा पशु तस्कर इरफान रैफ के विरुद्ध धारा 279, 337 , 427, 34 , सह कलम 5 (अ ) ( ब ) 9 , प्राणी संरक्षण अधिनियम कायदा 2015 के कलम 11( 1 ) ( ड ) ( ई ) प्राणी निर्दयता प्रतिबंधक कायदा का जुर्म दर्ज किया है।
मामले की आगे की जांच थाना प्रभारी सहायक पुलिस निरीक्षक पांढरे के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक नाकाड़े कर रहे हैं।
रवि आर्य