Published On : Mon, Jul 7th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: ब्रेक शू जाम , निकला धुआं चिंगारी , आग का खतरा देख ट्रेन रुकी

यात्रियों से भरी हुई थी आजाद हिंद एक्सप्रेस , ट्रेन स्लो होते ही धड़ाधड़ उतर गए मुसाफिर

गोंदिया: मुंबई- हावड़ा रेल रूट पर दौड़ रही आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन रविवार 6 जुलाई के शाम दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई।
जोधपुर की ओर जाने वाली ट्रेन वैसे दोपहर 1: 38 बजे गोंदिया आती है लेकिन गाड़ी लेट होने के चलते गोंदिया रेलवे स्टेशन से शाम 5: 34 बजे रवाना हुई।

गंगाझरी स्टेशन के निकट पहुंचते ही ब्रेक ब्लॉक से चिपक गए । लगातार घर्षण से पहिए और ब्रेक ब्लॉक से तेजी से धुआं और चिंगारी निकलने लगी।

यात्रियों की सूचना पाकर लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को गंगाझरी के निकट रोक दिया , इस बीच आग की अफवाह फैली जिस पर ट्रेन स्लो होते ही कई यात्री धड़ाधड़ ट्रेन से नीचे उतर गए।

Gold Rate
24 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,23,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,51,600/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

रेल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचे डिब्बे ( कोच ) की जांच की , जांच में ब्रेक ब्लॉक पहिए से चिपके नज़र आए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल कर्मचारियों ने कंट्रोल रूम को सूचित किया।

आधे घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन यंत्र से चिंगारी पर काबू पाया गया तब खराबी दूर हो सकी और ब्रेक रिलीज कर गाड़ी को आगे रवाना किया गया । इस दौरान अन्य ट्रेनों को लूप लाइन से निकाला गया।

तेजी से वायरल हो रहा घटना का वीडियो

अब इस घटना का  Video  तेजी से वायरल हो रहा है। इस संदर्भ में नागपुर टुडे ने रेल अधिकारियों से बात की उन्होंने जानकारी देते बताया– कई बार ऐसा हो जाता है कि भूलवश: ट्रेन के पटरी पर या साइड में , आयरन रॉड छूट जाते हैं जब ट्रेन पटरी पर तेज दौड़ती है तो कई बार यह आयरन रॉड उछाल कर ब्रेक शू से टकरा जाते हैं जिससे ब्रेक शू जाम होने पर तेज घर्षण की वजह से धुआं और चिंगारी निकलती है , ऐसे ही कुछ इस मामले में हुआ बताया जाता है।

यह हादसा गोंदिया से 14 किलोमीटर दूर गंगाझरी स्टेशन के पास हुआ था , यात्रियों से भरी हुई चलती ट्रेन के ब्रेक लाइनर से धुआं निकलने पर ट्रेन के चालक ( मोटरमैन ) द्वारा ट्रेन को सूझबूझ दिखाते हुए रोक लिया गया और दुरुस्ती पश्चात ट्रेन आगे रवाना हुई ।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement